बेटियों की शादी में सहयोग हेतु कार्यकर्त्ता द्वारा देय सहयोग राशि= 1100/- रूपए मात्र बेटियों की शादी में सहयोग हेतु कमेटी मैंबर द्वारा देय सहयोग राशि - 999/- रुपए मात्र किसी भी योजना के लाभार्थी यदि फ्री रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो वे फ्री भी कर सकते हैं लेकिन उनको केवल रजिस्ट्रेशन नंबर ही मिलेगा उनका आईडी कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। Note:- If you want to pay later then submit it, your registration will be free. . . नोट:- हमारे संस्थान में कैश/नगद राशि स्वीकार नहीं की जाती, हमारे किसी भी समाजसेवी, कॉर्डिनेटर, कर्मचारी या अधिकारी को नगद राशि न दें, केवल नीचे लिखे संस्था के बैंक खाते में ही ट्रांसफर करें, अन्यथा हमारी कोई जिम्मेवारी नही होगी।