Location - SSB रोड श्री गंगानगर राजस्थान
Date - June 10, 2024 at 9:00 AM
10 जून को 6 बेटियों की शादी में दिया जाएगा सामान
6 बेटियों की शादी के लिए दिया जाएगा 10 जून को सामान । जिन्होंने भी सामान देते हुए देखना है वे हमारे कार्यालय श्री गंगानगर में पधारने के लिए अपनी शीट बूक करवा सकते हैं। जैसा की आपको पता ही है हमारे NGO द्वारा सामान गुप्त रूप में दिया जाता है इस बात का यहां भी ध्यान रखा जाएगा की बेटी के परिवार को दिया जा रहा है ये इसमें भी गुप्त रहा जाएगा । इस प्रोग्राम में केवल जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किए थे उनको सम्मानित किया जाएगा । किसी भी बेटी वाले परिवार को नहीं बुलाया जाएगा। उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे । देखने के लिए कोई भी आ सकते हैं।